आज हम आपको Google Blogger के बारे में बात करने वाले हैं जीसमे हम Blogger Blog की जानकारी देने वाले हैं हम अपने Blog Backup किस प्रकार से ले सकते हैं। बहुत सारे लोगो को यह करना जरुरी होता है।
जब हम Blog Writing कर लें तब हमे इसका Backup जरूर ले लेना चाहिए। जिसमे हम अपने Blogger Templates का बैकअप प्राप्त कर लेना चाहिए इससे हमे कभी भी किसी कारण से Delete हो जाता है तब यहाँ आपका लिया गया ब्लॉग का बैकअप काम आता है।
जब हमारे ब्लॉग पर कोई issues हो जाने के कारण हमारा ब्लॉग डिलीट हो जाता है इसे ध्यान में रखते हुए ही अपने ब्लॉग का सबसे पहले बैकअप ले लेना चाहिए। या रह भी हो सकता है की किसी कारण हमारे ब्लॉग का कोई पोस्ट डिलीट भी हो जाता है तब हम अपने ब्लॉग को Restore करके ठीक कर सकते हैं।
हम अपने Website को Grow करने के लिए उस पर आर्टिकल लिखते हैं और उस आर्टिकल का SEO करते हैं। लिखे गए ब्लॉग ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो अगर हमने बैकअप नहीं लिया तो हमें कोई पोस्ट डिलीट होने पर थोड़ा नुकसान भरना पङता है।
जब हम अपने ब्लॉग पर कोई आर्टिकल पब्लिश कर लेते हैं। उस पोस्ट का हम बहुत सारे जगह पर शेयर करते हैं। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण स्थान सोशल मीडिया होता है।
यदि वह पोस्ट किसी कारण डिलीट हो जाता है। तब हमें उसका पहले से ही बैकअप तैयार रखना जरूरी होता है। जिससे हम अपने ब्लॉग के डिलीट हुए पोस्ट को आसानी से रिकवर कर सके। इससे हमारे समय भी बचेगा जो हमने पोस्ट को लिखते समय समय लिया था।
यदि आप ऐसा करते हैं कि कोई भी पोस्ट आप खराब ना हो डिलीट होने पर बैकअप लेते हैं। तब उसका कोई फायदा नहीं होता है। यही रीजन है कि हमें सबसे पहले पोस्ट लिखने के बाद अपने ब्लॉग का बैकअप जरूर ले लेना चाहिए चलिए।
हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग का बैकअप प्राप्त कर सकते हैं। यानी कि How to Backup a Blogger Blog. Blogger Blog Backup Kaise Le
How to Backup a Blogger Blog -
हमने देखा है कि लोग अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमें अपनी ब्लॉग का इस प्रकार से लगा लेना चाहिए। हम आपको बताना चाहते हैं कि ब्लॉगर का बैकअप लेना काफी आसान है। हमें अपने लोगों की बैकअप लेने के लिए बैकअप फाइल को ही अपनी कंप्यूटर या लैपटॉप में उसे डाउनलोड करना चाहिए। जिससे हमारे ब्लॉग पोस्ट, ब्लॉग पेज और ब्लॉग पर किये गए कमेंट सभी एक साथ बैकअप फाइल में जनरेट हो जाते हैं। जब चाहे उसको हम अपने ब्लॉग पर रिस्टोर करके उसको फिर से अपने ब्लॉग में जोड़ सकते हैं।
किसी कारणवश माला ब्लॉग जब डिलीट हो जाता है। तब हमें यह बैकअप है हमारे सभी ब्लॉग के पोस्ट को वापिस ला सकता है। इसीलिए हमें चाहे वर्डप्रेस हो या ब्लॉगर हो। हर एक प्लेटफार्म पर लिखे गए पोस्ट का हमें बैकअप ले लेना चाहिए। जिससे हमारा बनाया गया ब्लॉग डिलीट होने पर ही वापस आ जाएगा। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप किस प्रकार से अपने ब्लॉग का बैकअप बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। हम आपको सभी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं। आप हमारे सभी स्टेट को फॉलो करके आसानी से अपने ब्लॉग का बैकअप प्राप्त कर सकते हैं।
Blogger Blog Ka Backup Kaise Le -
हमें एक लेने के लिए सबसे पहले अपने ब्लॉगर में जाना है। जहां पर आपको इन सभी चीजों को जरूर करना चाहिए चलिए जानते हैं।
1-: सबसे पहले अपनी ब्लॉगर ब्लॉग के Dashboard में जाना है।
2-: Dashboard में जाने के बाद आपको Left Side में ऊपर में 3 Line देखने को मिलेगी।
3-: आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
4-: उनमें से आपको Settings वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5-: सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
6-: आपको Manage Blog देखने को मिल जाएगा उसमें आपको देखने को मिलेगा Back Up content।
7-: अब आपको Back Up content वाले Option पर क्लिक करना है।
8-: क्लिक करने के बाद आपको उसको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप या फिर एंड्राइड उसे किसी भी प्रकार से डाउनलोड कर लेना है।
9-: डाउनलोड कर लेने के बाद आपका ब्लॉग का हर एक चीज बैकअप के रूप में डाउनलोड हो जाती है।
तो आप अपने इस डाउनलोड किए गए फाइल को अपने कंप्यूटर में सेव कर लेना चाहिए। जिससे आने वाले समय में जरूरत पड़ने पर हम इसका सही से उपयोग कर सकते हैं।
आज हमने जाना हम अपने ब्लॉगर ब्लॉग का किस प्रकार से बैकअप ले सकते हैं और उसे अपने बैकअप लेने के बाद कंप्यूटर, लैपटॉप में सेव कर लेते हैं। आपको आने वाले समय में इसकी जरूरत पड़ने पर आपसे फिर से उपयोग में ला सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा दिवाला दिया गया आर्टिकल पसंद आया मेरी अप्पी हटकर पसंद आया है आपसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो लोग ब्लॉगर पर नए हैं।
0 Comments