आज के इस आर्टिकल में आपको What Is SEO क्या है की जानकारी देने वाले हैं। क्योंकि बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग पर काम कर रहे हैं। लेकिन उनको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर एक ही प्रॉब्लम आ रही है। वह है उनकी वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का कोई व्यूज नहीं आ रहा है। 

इसीलिए यह आर्टिकल उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है। यदि आपके वेबसाइट पर कोई ट्रैफिक नहीं आएगा। तब आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल नहीं देता है और किसी कारण अप्रूवल मिल भी जाता है। तब आपको अपनी वेबसाइट से इनकम प्राप्त नहीं हो पाती है। तो आप घबराएं नहीं हम आज आपको इसका ऐसा सलूशन बताने वाले हैं। जिससे आप अपने blog/website पर अनलिमिटेड Views प्राप्त कर सकते हैं। 

आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए अपने ब्लॉग पर SEO करना जरूरी होता है SEO क्या होता है। यह भी आपको जाना जरूरी है। 

What Is SEO ( Search Engine Optimization )

हर किसी को इसकी जानकारी होना जरूरी है जिनके पास ब्लॉग या किसी भी प्रकार की कोई वेबसाइट है। तब क्योंकि इसके बिना आप अपने ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की कोई ट्रैफिक को नहीं प्राप्त कर सकते हैं। SEO ही एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक प्राप्त कर सकते हैं। 

SEO भी कई प्रकार के होते हैं। जिसमें On Page SEO, Off Page SEO और एक होता है लोकल SEO यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का वह हिस्सा है। इसको अच्छी तरह से करने से आपकी वेबसाइट रैंक करने के लिए किया जाता है। अपनी वेबसाइट पर बैंकलिंक भी बनाना जरूरी होता है। 

SEO को समझने के लिए हमें थोड़े थोड़े ग्रुप में इसको समझना जरूरी है। कि हम आज इसमें इसी को के थोड़े थोड़े भाग को हम बारीकी से समझते हैं। जिससे आप अपने वेबसाइट का SEO कर सकें। 


What Is SEO( Search Engine Optimization)
1st रैंक कैसे हासिल करें

What Is On Page SEO (On Page SEO)

ऑन पेज seo करना हमारे वेबसाइट के लिए जरूरी होता है seo करने से हमारी वेबसाइट रैंकिंग अच्छी करती है। on page seo करने के लिए आपको अच्छे कंटेंट लिखने होंगे और अपने कीवर्ड को अच्छी तरह से टारगेट करके अपने कंटेंट को लिखना जरूरी है। यदि आप टारगेटेड कीवर्ड को सही प्रकार से करना सीख जाते हैं। तब आप की वेबसाइट गूगल में जल्दी रैंक करती है और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी अच्छा आने लग जाता है। तो चलिए जानते हैं कि on page seo किस प्रकार से करें। 

On Page SEO Kaise Kare -

On Page SEO करने के लिए आप हमारे सभी स्टाफ को फॉलो करें। 

1-: Content - आपके जो साइड की रैंकिंग और यूजर के एक्सपीरियंस यह सब आपके कंटेंट के ऊपर निर्भर करता है। यदि आप अपने वेबसाइट में अच्छा कंटेंट लिखे हैं। तो यूजर आपकी वेबसाइट के ऊपर कंटेंट को देखकर अधिक समय तक रुक सकता है। जब भी आप कोई कंटेंट लिखें। आपको कम से कम 500 से 800 वर्ड का कंटेंट लिखना चाहिए।        

2-: Heading - जब आप लिखने जा रहे हैं कंटेंट को तो आपको उसमें विशेष ध्यान देना होगा। अपनी हेडिंग के ऊपर अपने कंटेंट में H1 ,H2 ,H3 का हेडिंग जरूर इस्तेमाल करें। अपने हेडिंग में ही अपने फोकस की वर्ड का प्रयोग करना जरूरी है।      

3-: KEYWORD - जब अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिख रहे हैं तब आपको शुरुआत के समय में long tail keyword का ही प्रयोग करें। यदि आपने long tail keyword पर काम किया। तब आपकी वेबसाइट आसानी से गूगल में रहकर जाती है। जब आप अपने वेबसाइट पर कोई पोस्ट लिख रहे हैं। तब आपको इस बात का ध्यान देना है कि जब आप अपने पोस्ट में कीवर्ड को लिख रहे हैं। तो उसे BOLD जरूर करें। आप यदि ऐसा करते हैं तो ON PAGE OPTIMIZATION का इस्तेमाल करते हैं। तब ON PAGE SEO  बहुत ही बढ़िया हो जाता है। 

4-: Title Tags - जब आप अपने वेबसाइट पर कोई पोस्ट का टाइटल लिख रहे हैं। तो आप उसे हमेशा याद रखने की विजिटर को पढ़ते ही उस पर क्लिक करना पड़ जाए। इससे आपका CTR काफी increase होगा और आपकी वेबसाइट की रैंक भी अच्छी होगी। आपको हमेशा अपनी वेबसाइट में जो भी टाइटल लिख रहे हैं। वह टाइटल टैग 65 कैरेक्टर का होना जरूरी है। जिससे गूगल के सच में यह पूरी तरह दिखाई दे। अपने टाइटन में जरूर नंबर और Power Word का भी प्रयोग करें। इससे लोग आपके कंटेंट को अधिक क्लिक मिलता है।       

5-: Post URL -   अपनी वेबसाइट का जो भी पोस्ट दिख रहे हैं उसका यूआरएल हमेशा छोटा रखें। आप जिस भी कीवर्ड को टारगेट करके अपनी पोस्ट को लिख रहे हैं। उसको आप अपने यूआरएल में जरूर लिखें। अपने पोस्ट के यूआरएल में किसी भी नंबर का प्रयोग ना करें। क्योंकि उसको अपडेट करने में परेशानी या प्रॉब्लम आती है। जैसे हमने किसी साल का नाम या नंबर लिख दिया तो वह हमें परेशानी प्रदान करता है।    

6-: Internal Link - अपने वेबसाइट का इंटरनल इंटरनल लिंकिंग करना जरूरी है यह हमारे on page seo का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। internal linking से आपकी वेबसाइट का रैंक बढ़ता है। 

7-: Website Speed -हमें अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को भी ध्यान देना है। यदि आप की वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहती है। तब आपके वेबसाइट जल्दी रैंक करती है। और जो भी पोस्ट या जब आप की वेबसाइट की स्पीड अच्छी रहती है। तब आपके वेबसाइट बहुत ही जल्द Rank करती है। 

यदि आपको अपनी वेबसाइट की स्पीड को 3 से 6 सेकंड में पूरा लोड हो जाता है। तब आपकी वेबसाइट स्पीड अच्छी मानी जाती है। यदि आप की वेबसाइट की स्पीड अच्छी नहीं होती है। तब आप की वेबसाइट पर bounce rate लगातार बढ़ता जाता है और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग धीरे-धीरे डाउन होने लगती है। 

अपनी वेबसाइट की स्पीड को बढ़ाने के लिए आप अपने इमेज को छोटा कम केबी का बनाएं। जिससे आप की वेबसाइट पर अधिक लोड ना पड़े। वह जल्द से जल्द लोड हो जाए और लोगों को इससे आपकी वेबसाइट तक पहुंचने में मदद मिलती है। 

What Is Off Page SEO ( Off Page SEO )

Off Page SEO के माध्यम से हम अपनी वेबसाइट के पैनल में हमें लोगिन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। उन seo के अंतर्गत बहुत सारे तरीके होते हैं। जिसमें आपको अपने आर्टिकल सबमिशन कर सकते हैं या किसी भी बड़े और पॉपुलर ब्लॉग या वेबसाइट पर जाकर खुद का एक कमेंट करके अपनी वेबसाइट या किसी भी पोस्ट का लिंक शेयर कर सकते हैं। जहां से आपको एक बैकलिंक भी मिल जाती है। इसके अलावा हम अपने सोशल मीडिया पर भी प्रमोट कर सकते हैं। जिसमें Facebook, Twitter, Instagram, Pinterest जैसे सोशल मीडिया मौजूद रहते हैं। हम अपने ब्लॉग पर के लिए गेस्ट पोस्ट भी वहां कर सकते हैं। जहां से हमें अच्छा सा रेफरल ट्रैफिक भी आने लग जाता है। चलिए हम आज आपको इसको किस प्रकार से करते हैं वह जानकारी दे देते हैं। 

1-: Social Media - हमें अपनी वेबसाइट का Reach बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहिए। सोशल मीडिया के अंतर्गत अपनी वेबसाइट का जो भी पेज है या वेबसाइट के लिंक को ऐड कर सकते हैं और जब भी आप कोई पोस्ट लिख रहे हैं। तब आप अपने सोशल मीडिया पर अपनी वेबसाइट के द्वारा लिखे गए आर्टिकल को जरूर शेयर करें।   

2-: Comment - अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए दूसरों के वेबसाइट पर जो पॉपुलर वेबसाइट है उनके पोस्ट पर जाकर आपको एक कमेंट करना है। साथ में आपको अपनी वेबसाइट का लिंक भी दे देना है। इससे आपके वेबसाइट पर भी अच्छी खासी ट्रैफिक कमेंट के माध्यम से आने लगती है।   

3-: Guest Post - गेस्ट पोस्ट हमारी वेबसाइट के लिए एक अच्छी तकनीक मानी गई है जहां से हमें हाई क्वालिटी बैकलिंक्स भी मिल जाता है आपको अपने ब्लॉग से संबंधित Website के ओनर को कांटेक्ट करके उसके द्वारा आप एक गेस्ट पोस्ट लिखने का निवेदन करें. यदि वह गेस्ट पोस्ट लिखने का बोल देता है. तब वहां से आपको एक बैकलिंक भी प्राप्त हो जाती है।   

इस पोस्ट में हमने आपको बताया है SEO क्या है (What is SEO in Hindi ) यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या है। तब आप हमें कमेंट करके अपने सवाल को पूछ सकते हैं। हम आपके उस सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया है। तब आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।