आज हम बात करेंगे अपने किसी भी फोटो के Background Blur करना चाहते हैं तो हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को Easily Blur कर सकते हैं। क्योंकि हर ब्यक्ति को अपनी फोटो Social Media पर Share करने का शौक होता है। परन्तु अपने फोटो के बैकगॉउन्ड को लोगो को दिखाना नहीं चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने के लिए ही यह पोस्ट आपके लिए लिखा गया है आपको बस इस पोस्ट को पूरा पढ़ना है और आप भी अपने किसी भी फोटो के बॅकग्राउंड को मोबाइल से आसानी से blur क्र पाएंगे। 

जब लोगों को अपनी फोटो को ब्लर करने की बात आती है तो लोग बहुत सारे एप्स के बारे में बताते हैं। जिसमें आपको कोई फ्री मिलेगा और कोई प्रीमियम के द्वारा मिलेगा। लेकिन मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने खुद के मोबाइल से ही किसी भी फोटो को ब्लर कर सकते हैं।


Photo Bacground Blur Kaise Kare, Bacground Blur
Photo के Background कैसे Blur करें


जब अपने फोटो के बैकग्राउंड में कुछ जरूरी और कोई बकवास बैकग्राउंड रहता है। तब उन्हें अच्छा लगता है और किसी को अच्छा नहीं लगता है इसीलिए लोगों को अपने फोटो को ब्लर करने का शौक हो जाता है। आज का यही ट्रेंडिंग है कि हम अपने फोटो को जब भी सोशल मीडिया पर शेयर करें। उसमें हम अपने फोटो को ब्लर कर के ही शेयर करें। चलिए हम आपको बता देते हैं उसमें आपको अपने मोबाइल से किस प्रकार से करना है। तो चलिए शुरू करते हैं आपका बिना समय लेते हुए। 

मोबाइल से फोटो के Background को Blur कैसे करें -

Step -1-: सबसे पहले अपने मोबाइल की सेक्शन में जाएंगे। जहां पर आप अपने सभी फोटो को इकट्ठा करके रखे हुए हैं। 

2-: अब आपको जिस भी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करना है। आपको उस पर क्लिक करना है। 

3-: क्लिक करने के बाद नीचे एडिट का ऑप्शन देखने को मिल जाता है। आपको इस पर क्लिक करना है। 

4-: क्लिक करने के बाद आपको लास्ट में देखने को मिलेगा ब्लर का ऑप्शन आपको यहां पर क्लिक करना है। 

5-: अब आपको नीचे एक सर्कल का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप अपने फोटो के बैकग्राउंड को कितना ब्लर करना चाहते हैं। 

6-: आप सरकल को घुमा कर उसके परसेंटेज के अनुसार अपने फोटो को ब्लर कर देना है। 

7-: उसके बाद अब आपको सही का निशान निचे देखने को मिलेगा। आपको उसपर क्लिक करना है और Save वाले बटन पर क्लिक करके सेव कर सकते हैं। 

Step -2-: सबसे पहले आपको अपने फोटो को ओपन करना है। 

2-: फोटो को ओपन करने के बाद आपको जिस भी फोटो का बैकग्राउंड ब्लर करना है। आपको उस फोटो को सिलेक्ट करना है। 

3-: सिलेक्ट करने के बाद आपको एडिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

4-: अब आपके सामने ढेर सरे ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 

5-: आपको इसमें सिर्फ Mosaic वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

6-: क्लिक करने के बाद आपको 4 ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपको Blur को सेलेक्ट करके Size को choose करना है। 

7-: choose करने के बाद आप अपने फोटो के जिस भी बैकग्राउंड को ब्लर करना है। 

8-: आपको अपने कार्सन उस स्थान पर घुमाना है। आपका फोटो का बैकग्राउंड blur हो जायेगा। 

9-: अब आप सही के टिक वाले पर क्लिक करना है। और Save पर क्लिक करके सेव कर देना है। 

अब आपका फोटो का बैकग्राउंड ब्लर हो चूका है। आप इसे अपने किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आपके बैकग्राउंड को कोई नहीं देख पायेगा। 

Step-3-: यदि आप अपने किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को किसी ऐप के माध्यम से ब्लर करना चाहते हैं। तब आपको बहुत सारे ऐप आपके मोबाइल के प्ले स्टोर पर देखने को मिल जाते हैं। आप उनको अपने फोटो के बैकग्राउंड को ब्लर करने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं। जिसमें से आपको कुछ फ्री मिलते हैं और कुछ के पैसे भी देने पड़ते हैं। आप जिस भी एप का प्रयोग करना चाहते हैं आप अपने हिसाब से कर सकते हैं। 

हमें उम्मीद हैं आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा। यदि आपको इस पोस्ट के रिलेटेड कोई समस्या है। तो आप हमारे ईमेल पर कांटेक्ट कर सकते हैं।